जनपद फतेहपुर में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ॐ घाट में गंगा तट पर कल्पवास कर रहे कल्पवासियों का स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा स्वामी विज्ञानानंद सहित सभी कल्पवासियों का माल्यार्पण कर श्री राम पट्टिका पहनाकर व सभी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया साथ ही सभी कल्पवासियों,सन्तों व संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों व आचार्यों को मास्क एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।इसके साथ ही सभी कल्पवासियों को डॉ अनुराग द्वारा स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी के मार्गदर्शनानुसार मतदाता शपथ दिलाई गई एवं मतदान हेतु स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए निवेदन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
