मिड डे मील खाने के बाद बच्चे हुए बीमार

Share this post

मिड डे मील खाने के बाद बच्चें हुए बीमार

यूपी के कुशीनगर में मिड-डे मील खाने से एक सरकारी स्‍कूल में 14 से अधिक बच्‍चे बीमार हो गए.सभी बच्चों उल्‍टी आने की शिकायत के बाद उपचार के लिए प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया. जहां सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है।

 

कोटवा विकासखंड शिवदत्त छपरा के पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय में दोपहर के मिड-डे मील परोसा गया.मिड डे मील का भोजन करने के बाद सभी बच्चों को थोड़ी देर बाद बच्‍चों ने उल्टियां करना शुरू कर दिया. इसके बाद स्‍कूल में हाहाकार मच गया. बच्‍चों को आनन-फानन में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कोटवा उपचार के लिए भेजा गया. घटना की सूचना पाकर बच्‍चों के अभिभावक भी स्‍कूल और अस्‍पताल पर पहुंच गए. इसके बाद हंगामे की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.बीमार बच्चों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज चल रहा है.मामला सरकारी विद्यालय से जुड़ा होने की वजह से कुशीनगर डीएम,सीएमओ,सीडीओ व कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे भी कोटवा सीएचसी पहुंचकर बच्चों का हाल जाना और बेहतर उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया,मामला फ़ूड पोइजिंग से जुड़ा था जिसको लेकर कुशीनगर जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही

है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन