पीलीभीत
18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेरेंगे कांग्रेसी,

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता ने दी जानकारी।
18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने के लिए पीलीभीत से कांग्रेसी पहुंचेंगे,यह जानकारी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी गई है।कांग्रेस पार्टी से पीलीभीत नगर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टीकरण की नीति अपना रही है।आम जनमानस की हर समस्या का केवल एक जवाब है योगी सरकार के पास हिंदू मुसलमान।आए दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके।मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और मजबूर करेंगे सरकार को जनता की आवाज सुनने के लिए।हम इस संबंध में 18 दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे और इस सोती सरकार से जवाब मांगेंगे।नगर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता ने आगे कहा है की 18 दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर कांग्रेसी बिजली कंपनियों के निजीकरण की साजिश, प्रदेश के किसानों की समस्याएं,प्रदेश के युवाओं की समस्याएं,प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे।







