संडीला हरदोई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने किया सी एच सी संडीला का निरीक्षण।

संडीला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के निदेशक डॉक्टर सरोज कुमार व डॉक्टर कौस्तुभ गिरी की टीम द्वारा किया गया। टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं व योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थितियों का आकलन किया टीम ने कुछ सुधारो को करने के निर्देश भी दिए । इसके बाद टीम ने स्वास्थ्य उपकेंद्र सोम का भी निरीक्षण किया । इन केंद्रों पर लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। टीम के साथ महाप्रबंधक सामुदायिक कम्युनिटी मंडलीय इकाई के अनूप श्रीवास्तव ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहतास कुमार, उप जिलाधिकारी डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव के साथ सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।







