बछरावां रायबरेली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के मिनी रियलिटी चेक के दौरान नदारद मिले अधीक्षक
जानकारी करने पर पता चला कि प्रतिदिन की तरह शाम को अपने घर निकल गए हैं अधीक्षक साहब
ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स भी रही नदारत, केवल इमरजेंसी में तैनात स्टाफ रहा मौजूद
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देशों का असर जब अधीक्षक पर ही नहीं तो कर्मचारी करें कैसे निर्देशों का पालन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉक्टर वीरेंद्र सिंह के खास बताए जाते हैं सीएचसी बछरावां के अधीक्षक अनिल कुमार जैसल
बछरावा सीएचसी में सर्जन के पद पर अकेले चिकित्सक हैं अधीक्षक साहब
शुक्रवार देर रात किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का रियलिटी चेक







