लखनऊ
प्राइवेट हॉस्पिटलों में कर्मचारियों की मौत का सिलसिला जारी

परिजनों ने अस्पताल पर लगाया गम्भीर आरोप
लखनऊ बहुचर्चित ब्लू लाइन अस्पताल हो या फिर अपोलो हास्पिटल ऐसी घटनाएं आम बात हो गई है अभी कुछ दिन पहले अपोलो हास्पिटल में करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई थी
और अब ठाकुर गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ब्लू लाइन अस्पताल के एक कर्मचारी जिसका नाम देवेंद्र यादव जिसकी आयु 25 वर्ष हैं वह यहां नाईट ड्यूटी करता था उसकी शादी 6 माह पूर्व हुई थी देर रात दुबग्गा पुलिस चौकी के दरोगा ने परिजनों सूचना दिया कि तुरंत अस्पताल पहुंचो तुम्हारे लड़के की हालत गंभीर है सुबह 5बजे जब परिजन अस्पताल पहुंचे तों अस्पताल में कोई नहीं था भर्ती मरीजों को दूसरी जगह सिफट कर दिया गया था अस्पताल ख़ाली था परिजन व किसान मजदूर यूनियन संगठन के लोगों ने रोड़ जाम कर प्रदर्शन किया और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अभियुक्तों पर कार्रवाई हो पुलिस समझानें बुझाने में लगी







