बाँदा:
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

खुलेआम जलाया जा रहा अस्पताल का गंदा ज़हरीला कूड़ा
दवाइयाँ इंजेक्शन ज़रूरी काग़ज़ात भी जलाये गये
वही पर अच्छी ऐंबुलेंस कंडम दिखा क़े काटी व जलाई जा रही हैं
ठेकेदार ने बताया ये हमारा कूड़ा नही है अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा जलाया जा रहा है
वही लापरवाह स्वास्थ्य विभाग बाँदा की बड़ी लापरवाही अधिकारियों के सामने जारी
जहां एक तरफ किसानो को पराली जलाने में जुर्माना और सजा का प्रावधान है
वही दूसरी तरफ बांदा राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रांगड़ के अंदर ही जलाए जा रहे अपशिष्ट
अपशिष्ट जलने से उठ रहा काला धुआं जो हो सकता है नुकसान देह
मामला राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रांगड़ के अंदर महिला अस्पताल के पीछे का है।







