जनपद _बांदा_
बांदा जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का किया गया आयोजन।

जनपद के अलग अलग ब्लॉक से परिणय सूत्र में बंधे 527 वैवाहिक जोड़े ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 6 मुस्लिम जोड़े भी हुए शामिल।
जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने वैवाहिक जोड़ों को भेंट देकर दिया आशीर्वाद ।
डीएम नागेंद्र प्रताप सहित जिले के आला अधिकारियों ने भी वैवाहिक जोड़ों को दिया आशीर्वाद ।
पंडित जेएन डिग्री कॉलेज के मैदान में हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन।।







