उत्तर जिले की पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग में आमेर टीम फाइनल में विजेता रही।

Share this post

राजस्थान जयपुर

 

खेलों के आयोजन से पुलिस एवं आमजन के मध्य तालमेल हमेशा बना रहे_ पुलिस महानिदेशक

उत्तर जिले की पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग में आमेर टीम फाइनल में विजेता रही।उत्तर जिले की पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग में आमेर टीम फाइनल में विजेता रही।

 

जयपुर जयपुर पुलिस की अभिनव पहल पुलिस व आम जनता के बीच दूरियों को खत्म कर आमजन के बीच मेल मिलाप बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई उत्तर जिले की वॉलीबॉल लीग का बुधवार को चौगान स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में पुलिस एवं आमजन के संयुक्त खिलाड़ियों की आमेर टीम (पुरुष) विजेता रही। वहीं दूसरी ओर महिला पुलिस टीम भी फाइनल में विजेता रही।

राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू वॉलीबॉल लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि आयुक्तालय में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि पुलिस एवं जनता के मध्य तालमेल हमेशा बना रहे।

पैरा ओलंपिक मेडल विजेता देवेंद्र झांझडिया वॉलीबॉल लीग के फाइनल में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि खेलों में खिलाड़ियों के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती है अगर खिलाड़ी में जुनून है तो वह कुछ भी कर सकता है उन्होंने कहा कि एक टीम ने गोल्ड जीता है तो वही उप विजेता टीम ने हमारा दिल जीता है ।

 

पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि डीजीपी,आईजीपी कॉन्फ़्रेंस में पिछली बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पुलिस एवं पब्लिक में ओर अधिक नज़दीकी लाने के लिए उनके मध्य सांस्कृतिक एवं पब्लिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए । इसी दिशा में जयपुर पुलिस के उतर जिलों ने पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर को अपराध एवं भय मुक्त बनाने में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है।साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन का पुलिस से अधिक से अधिक जुड़ाव शहर में कानून एवं शांति बनाने रखने में बहुत ही कारगर एवं उपयोगी है। इसी दिशा में जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल लीग में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों ,पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखियों के साथ साथ आमजन ने खासा उत्साह के साथ भाग लिया।

लीग के फाइनल मैचों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय रामेश्वर सिंह चौधरी,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार पुलिस उपायुक्त यातायात सागर एवं उत्तर जिले के आला पुलिस अधिकारी सहित थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों ,पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखियों के साथ साथ आमजन उपस्थित रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन