विद्यालय गेट के सामने अराजक तत्वों करा रहे हैं अवैध निर्माण 

Share this post

जनपद बांदा

विद्यालय गेट के सामने अराजक तत्वों करा रहे हैं अवैध निर्माण विद्यालय गेट के सामने अराजक तत्वों करा रहे हैं अवैध निर्माण 

विद्यालय गेट के सामने अराजक तत्वों द्वारा कब्जा व अवैध निर्माण को रोकने को लेकर जिले के उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार।

 

पूरा मामला बांदा जनपद के गोखिया गांव से आए कुलदीप सिंह अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोखिया बांदा ने अपने शिकायती पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा को अवगत कराते हुए बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय गेट के सामने की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश किए जाने पर रोक लगाए जाने के साथ उचित कार्यवाई किए जाने की मांग की है।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन