पोषण पोटली पाकर प्रफुल्लित दिखे असोथर के 41,क्षय पीड़ित* 

Share this post

*पोषण पोटली पाकर प्रफुल्लित दिखे असोथर के 41,क्षय पीड़ित*

पोषण पोटली पाकर प्रफुल्लित दिखे असोथर के 41,क्षय पीड़ित* 

*असोथर/फतेहपुर*

 

अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्षय रोगियों को दवा के साथ निशुल्क पोषक आहार देने का निर्णय लिया गया है स्वास्थ्य विभाग ने टीवी रोग से पीड़ित ब्यक्तियों को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम चलाया है इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि द्वारा ब्लॉक क्षेत्र से सभी लाभार्थियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र असोथर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 41 क्षय रोगियों को पोषण पोटली एवं पौष्टिक दवाएं देकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया और क्षय रोग से लड़ने का जज्बा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया क्षय रोगी रामरती शिव कुमारी रामकृपाल बन्ना लाला जगत पाल सहित सभी को पोषण पोटली दी गई पोटली में शत्तू गुड़ चना लइया मोमफली के दाना व अन्य पौष्टिक आहार संम्लित है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी क्षय रोगियों को क्रमशः पोषण पोटली वितरित की जाएगी पीएचसी प्रभारी डा नीरज गुप्ता ने स्वस्थ्य रहने के टिप्स बताए डा अनुज यादव ने साफ-सफाई एवं संक्रमण रोकने के सुझाव दिए इस मौके पर बुद्धी लाल गुप्ता दिनेश यादव मुकेश कुमार शिवनाथ सहित सभी स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे ।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन