अमेठी
अमेठी के मंदिरो में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

आस्था का केंद्र है मां अहोरवा माता मंदिर, नेत्र ज्योति मिलने का है वरदान
नारियल चुनरी चढ़ा लोग मांग रहे मन्नते,घंटे व शंख ध्वनि से गूंज रहे मंदिर
आस्था के पर्व नवरात्र में पूरे देश सहित अमेठी के देवी मंदिरो में भी पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।इस पावन पर्व में भक्त गणों की भीड़ मां के चरणों में प्रणाम कर उन्हें नारियल, चुनरी, फल, मिष्ठान, बताशा, खीर आदि अर्पित कर मन्नतें मांग रहे हैं।
बता दें कि चैत्र नवरात्रि पर्व पर सिंहपुर स्थिति अहोरवा भवानी गौरीगंज स्थित दुर्गा भवानी, शमशेरियन भवानी, माता मवई धाम, मुसाफिरखाना स्थित मां हिंगलाज सहित कालिकन धाम में मातारानी के गगनभेदी जयकारे, शंख व घंटे की ध्वनि सहित वैदिक मंत्र शहर से गांव तक गूंज रहे हैं।
गौरतलब है कि पांडव कालीन मां अहोरवा भवानी मंदिर लोगों की श्रृद्धा का केंद्र है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार क्षत्रियों की कुल देवी मां अहोरवा की स्थापना द्वापर युग में अज्ञातवास के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के सखा महान धनुषधर अर्जुन द्वारा की गयी थी। मां अहोरवा की मूर्ति प्रातः बाल अवस्था, दोपहर में युवा तथा शाम को बृद्ध अवस्था में देखने को मिलतती है जो किसी करिश्मा से कम नहीं है।
यहां दूर दूर से लोग मातारानी के दर्शन के लिए आते हैं। सर्व विदित तथ्य है कि जिन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी, मातारानी का नीर आंख में डालने से उन्हें रोशनी पुनःवापस मिल गयी। सोमवार व शुक्रवार को यहां मेला भी लगता है।सुरक्षा की दृष्टि से भारी सख्या में सभी देवी मंदिरों पर पुलिस बल तैनात है।







