जनपद बांदा-
होमवर्क न करने पर ट्यूशन के अध्यापक ने मासूम बच्चे को बुरी तरह पीटा

हाथ और पीठ पर लकड़ी के डंडे की पिटाई से मासूम बच्चे को आई चोटे
मां और बच्चे ने बताया कि पहले भी बच्चे की करता था पिटाई
बच्चे के स्कूल का अध्यापक घर में पढ़ाता था ट्यूशन
परिजनों ने पुलिस को अध्यापक के खिलाफ दिया शिकायती पत्र
मामला नगर कोतवाली के क्योंटरा चौराहे का मामला







