समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में जॉइनिंग कार्यक्रम

Share this post

लखनऊ

 

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में जॉइनिंग कार्यक्रमसमाजवादी पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में जॉइनिंग कार्यक्रम

 

*लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता को सार्वजनिक तौर पर अखिलेश यादव ने बुलाकर समझाया की किसी भी महापुरुष के साथ उनकी तुलना ना करें*

 

बदरुद्दीन खान, कुवांर अजीज शाही, मुबस्सीर पूर्व प्रत्यासी AIMIM, सलाउद्दीन खान, मोहसिन खान, मोहम्मद गुफरान समेत सैकड़ों लोगों ने जॉइन की सपा

 

वसीम रज़ा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोक दल ने आरएलडी के कई दिग्गज नेताओं के साथ आज थामा समाजवादी पार्टी का दामन

 

बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी के सैकड़ों नेताओं ने पार्टी छोड़कर सपा जॉइन किया

 

पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान (बिजनोर) ने भी सैकड़ों साथियों के साथ घर वापसी की

 

*अखिलेश यादव का बयान*

 

जब पीडीए हेल्पलाइन बन गयी है तो हमें पीडीए का डेटा सेंटर भी बनाना चाहिए, जब हमने ग्राफ से ग्राफ बनाकर पेश करना शुरू किया तो सरकार को भुखार आने लगा-अखिलेश

 

कभी-कभी समझ में नहीं आता है लेकिन इस सरकार में दबाव हमें कई मौको पर देखने को मिला है एक पानी की टंकी भ्रष्टाचार का भार सह नही पाई और टंकी फट गई गिर गई-अखिलेश

 

एक आईएस अधिकारी अंडर ग्राउंड है

 

बीजेपी को ये चेतावनी है हमने समय समय पर चुनावी धांधली देखी है इनकी चुनावी धांधली ने आपने जनता ने देखी है इसलिए सरकार जाती जनगणना को चुनावी धांधली से दूर रखें-अखिलेश

 

संविधान के आगे मां विधान बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता है इसलिए मैं इस बात को मानता हूं कि यह इंडिया की जीत हुई है तमाम हमारे पुराने समाजवादी नेता और बड़ी संख्या में सामान्य सामाजिक न्याय के आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले लोग उनकी वजह से यह परिणाम मिला है-अखिलेश

 

जाति जनगणना का मुद्दा बहुत जिम्मेदारी से समाजवादी ने उठाया और आज समाजवादियों की जीत हुई है कि सरकार जाति जनगणना कराने जा रही है-अखिलेश

 

ये पीडीए का ही दबाव है कि बीजेपी समय समय पर हमें जातिवादी बोलती थी बीजेपी के कई नेता जाति जनगणना के विरोध कर रहे थे लेकिन पीडीए के दबाव में आज ये लोग जाति जनगणना करा रहे है-अखिलेश

 

बिना सरकार हटाये जमीन नहीं बचेगी, किसान मजदूर को सरकार हटाना पड़ेगा तभी जमीनें बचेगी लोगों की-अखिलेश

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन