बुदवन गांव में निकाली गई विशाल कलश यात्रा,

साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा की हुई स्थापना
जनपद फतेहपुर
फतेहपुर के खागा तहसील से आ रही है बुदवन गांव में विशाल कलश यात्रा निकाल मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई,ये यात्रा गांव के एक छोर से दूसरे छोर तक रही इस दौरान गांव की सैकड़ो बेटियों ने सर में कलश ले कर धूप में निकल पड़ी ! कलश यात्रा की अगुवाई वाटर वुमन शिप्रा पाठक ने किया शिप्रा पाठक ने बताया इस कलश यात्रा में सैकड़ो पौधे भी लगाए जाएंगे ताकि यह कलश यात्रा आने वाली पीढ़ी तक के लिए यादगार बनी रहे और लोगों को गर्मी से राहत मिल सके, वही कलश यात्रा में शामिल हुई बेटियों के लिए एक ही रंग की गुजरात से साड़ियां मंगवाई गई साथ ही उनको चांदी के सिक्के भी भेंट किए गए , कार्यकम का आयोजन प्रोफेसर हरिशंकर सिंह, सूबेदार उमाशंकर सिंह, व उपनिरीक्षक प्रतीक सिंह तीनों सगे भाइयों ने किया , वही प्रोफेसर हरिशंकर सिंह ने बताया कि ये कलशयात्रा धर्म के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करती है ताकि लोग धर्म के मार्ग से जुड़े, कलश यात्रा के तत्काल बाद कथा की शुरुवात कर दी गई जो कि 8 मई तक चलेगी ,वही श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में देश के महान विभूतियों को भी आमंत्रित किया गया जिनमें कथा व्यास*
परम श्रद्धेय आचार्य पंडित गंगाराम जी भागवत रत्न (चित्रकूट धाम वाले सुनाएंगे) दूसरा वाटर वुमन शिप्रा पाठक, नर्मदा खंड महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत विभूषित परमपूज देवी मां शिवांगी नंद गिरी जी (भोपाल),*महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित आचार्य स्वामी चित्रा प्रकाश शास्त्री जी… (वृंदावन)*,*महामंडलेश्वर श्री 1008 श्री महंत डॉ स्वामी महेश योगी जी… (अयोध्या)*की विशेष मौजूदगी रहेगी







