लोकेशन रायबरेली
सिविल लाइन चौराहे के समीप भुन्दल हाउस में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
रायबरेली शहर में विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जिसको लेकर मृतक महिला के परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है और कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही 22 मई 2025 दिन गुरुवार को समय करीब 11 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन चौराहे के समीप स्थित भुन्दल हाउस में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है।
फिलहाल सूचना पर पहुंचे कोतवाली नगर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित करते हुए अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में रखवा दिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। मृतका के परिजन रामकुमार सोनी निवासी पुरे मिठाई नगर पंचायत हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मानसी की शादी 2 वर्ष पहले शिवम पुत्र संजय के साथ किया था अपनी क्षमता के अनुसार जो दान दहेज था देकर विदा किया था। उसके बाद भी बेटी के ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी और दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को जान से मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है पीड़ितों ने कहा है कि इस मामले की गहनता से जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल सिंह ने बताया है कि हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा।मृतक विवाहिता के परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी जांच पड़ताल की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







