रायबरेली:
आज 1472 अभ्यर्थी पहनेंगे खाकी वर्दी

रायबरेली, सोनभद्र व मिर्जापुर के अभ्यर्थियों को रायबरेली से किया जाएगा रवाना
रोडवेज की 30 बसों से सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुए 1472 अभ्यर्थी
रायबरेली से 885, मिर्जापुर से 418 व सोनभद्र से 169 अभ्यर्थी है शामिल
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बसों को दिखाई हरी झंडी
हरी झंडी दिखाकर बसों को लखनऊ के लिए किया गया रवाना
शहर के सिविल लाइन से बसों के माध्यम से अभ्यर्थियों को लखनऊ के लिए किया गया रवाना







