आटा चक्की मालिक की मौत पर आया नया मोड।

Share this post

आटा चक्की मालिक की मौत पर आया नया मोड।आटा चक्की मालिक की मौत पर आया नया मोड।

 

फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव स्थित आटा चक्की में लगे सीसीटीवी कैमरे के जानलेवा विवाद में एक ऐसा मोड़ आया जिसमे आटा चक्की मालिक की जान चली गई. और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव में कालीशंकर उत्तम उम्र 61 वर्ष घर के नीचे आटा चक्की चलाते हैं. आटा चक्की में कारखाने के ऊपर वह घर बना करके रहते हैं. उसी में सीसीटीवी कैमरे लगा रखा है. घर के ही सामने आरोपी अंशु अवस्थी रहता हैं. बुधवार की रात 8:00 बजे पहले अंशु अवस्थी ने आकर के कैमरा हटाने को कहा और धमकाया पर लोगों के समझाने पर वह चला गया. इसके बाद देर रात 12:30 बजे अंशु अवस्थी फिर आया और कारखाने के बाहर सोए कालीशंकर उत्तम के ऊपर डंडे से प्रहार करके मरणासन्न कर दिया. इस दौरान मृतक काली शंकर उत्तम के पुत्र शिव शंकर व अन्य परिजन ऊपर घर में सोए हुए थे. मृतक काली शंकर उत्तम का बड़ा पुत्र दयाशंकर लहुरी सराय गांव में रहता है. घटना के बाद से गांव के आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घायल काली शंकर को लेकर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल काली शंकर ने दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी का तीन वर्ष पहले निधन हो चुका हैं. जहानाबाद थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पहुंचे,घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, मामले की जांच पड़ताल के साथ विधिक कार्रवाई की जा रही हैं.

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन