रायबरेली जनपद में खुला हार्ट का हॉस्पिटल

आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेंगी सुविधाए
निजी अस्पताल में भी मिलेंगी सरकारी जैसी छूट और सुविधाएं
रायबरेली दिल के मरीजों को अब कही दूसरे जनपदों में जाने की जरूरत नहीं है।यह सारी सुविधाएं अब रायबरेली में आपके अपने शहर में मिलेंगी शहर के बीचो-बीच”रायबरेली हार्ट”के नाम से एक अस्पताल खोला गया है।जिसमें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।आधुनिक मशीनों से आने वाली मरीजों की जांच की जाएगी।जो सरकारी रेट के अनुसार ही चार्जेबल होगा।यही नहीं गरीबों के लिए भी अलग से सुविधा की गई हैं।एम्स जैसे बड़े संस्थान से निकलकर आज भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम चलने के लिए तैयार है। जो सुविधा हम एम्स में तैनाती के दौरान गरीबों को नहीं दे पाए। वह अब इस रायबरेली हार्ट हॉस्पिटल में मिलेगी।मैं इसी जनपद का होने के नाते अपने जनपद वासियों के लिए एम्स जैसे बड़े संस्थान को छोड़कर आपकी सेवा के लिए 24 घंटे तत्त्पर हूं।आधुनिक मशीनों से आने वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा आई सुनते हैं देखते हैं कि कैसे लोगों को यहां सुविधा मिलेगी डॉक्टर रोहित हसानी से।







