जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला 

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला 

रायबरेली के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है। सोमवार सुबह से ही इलाज कराने पहुंचे मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में उमड़ी रही। हालात ये रहे कि पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक मरीजों और उनके परिजनों को घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा। बीमार मरीज गर्मी और उमस में तड़पते दिखे, वहीं अस्पताल प्रशासन व्यवस्था सुधारने के बजाय मूकदर्शक बना रहा। कई मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना ऐसी ही दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते। मरीजों और परिजनों ने साफ कहा कि अगर जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो वे जिला मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। यह नज़ारा साफ दिखाता है कि जिला अस्पताल की अव्यवस्था मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन