जनपद फतेहपुर न्यूज
जनपद का सबसे चर्चित थाना राधानगर फिर आया सुर्खियों में।

जहां एक पीड़ित परिवार ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए निर्दोष लोगों को चोरी के आरोप में भेजा जेल ऐसा पीड़ित पक्ष का आरोप
नहीं थे पर्याप्त साक्ष्य केवल महाजन के कहने मात्र में गढ़ा गया पूरा खाड़ यंत्र
पुलिस के मौजूदगी में घर में घर की महिलाओं बच्चियों सहित महाजन ने पूरे परिवार को जमकर मारा पीटा
जिससे से महिलाएं एवं बच्चियों को आई गंभीर चोटे
पीड़ित पक्ष के शरीर पर आज भी मारपीट के निशान मौजूद
शरीर के गुटांगों पर भी गंभीर चोटों का निशान ऐसा पीड़ित पक्ष का आरोप
कई दिन तक चली सौदेबाजी थाने में पीड़ित पक्ष के घरवालों को बैठाकर
गरीबी के चलते नहीं तय हुआ सौदा तो 5 लाख की चोरी में हुआ चालान
पीड़ित पक्ष के साथ हुई बर्बरता को आखिर कौन लेगा सुद
थाना क्षेत्र की पुलिस उच्च अधिकारियों को लगा तार कर रही गुमराह जिसके चलते पीड़ित पक्ष को नहीं मिल पा रहा न्याय
अभी भी पुलिस पीड़िताओं पर बना रही दबाव अपनी आप बीती न सार्वजनिक करने का
न्याय के लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री के चौखट पर लग सकती है गुहार
मामला राधानगर थाना क्षेत्र के मलाका गांव का







