रायबरेली में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत लखनऊ मंडल पर चयनित

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

रायबरेली में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत लखनऊ मंडल पर चयनितरायबरेली में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत लखनऊ मंडल पर चयनित

 

ग्राम प्रधानो एवं सचिवो को दरीबा स्थित जिलापचायत .रिसोर्स सेन्टर पर एक दिवसीय.प्रशिक्षण दिया जा रहाँ है

 

जानकारी के मुताबिक यह प्रशिक्षण..उपनिदेशक (पंचायत) लखनऊ शाश्वत आनंद सिंह के निर्देशन में एवं डीपीआरओ रायबरेली के मार्गदर्शन में

 

जिला पंचायत संसाधन केंद्र की वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक रागिनी गिरी के नेतृत्व में रायबरेली, उन्नाव,सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ के ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों का

 

एकदिवसीय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की थीम और पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स ग्राम पंचायत विकास योजना सतत विकास लक्ष्य एवं सतत विकास लक्षण का स्थानीयकरण के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया l

 

राज्य प्रशिक्षक संजीव कुमार मिश्रा बताया कि .पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 एवं 17 सतत विकास लक्ष्य और सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण की समस्त 9 थीमो पर .विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन