ग्राम प्रधान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पर लगाए गंभीर आरोप।

Share this post

लोकेशन रायबरेली

ग्राम प्रधान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पर लगाए गंभीर आरोप।ग्राम प्रधान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पर लगाए गंभीर आरोप।

रायबरेली ऊंचाहार समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता वह पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के खेमे में आ गए हैं उनके ही विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार से ग्राम प्रधान ऊंचाहार देहात धनराज यादव ने बताया कि तीन बार से निर्वाचित ग्राम प्रधान है इन 15 वर्षों में ग्राम सभा के विकास के लिए सर्व समाज की सेवा के लिए हमेशा तात्पर्य रहता हूं लेकिन विगत 6 वर्षों से विधायक मनोज कुमार पांडे लगातार मेरा शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं उनके इस करतूत के चलते हम अपने ग्राम सभा में विकास और सेवा नहीं दे पा रहे जबकि 2012 से लेकर आज तक राजनीति में हम मनोज कुमार पांडे के साथ रहे हैं लेकिन आहत होकर बार-बार यह विचार आता की विधायक के शोषण और उत्पीड़न के चलते उनके आवास के सामने जाकर ही आत्महत्या कर लूं ग्राम प्रधान की ऊंचाहार ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायत की जांच 2018-19 में मनोज कुमार पांडे ने आदेश कराया था जिसमें कंदरावा पट्टी रहस्य कैथवल और ऊंचाहार देहात शामिल था जिस ग्राम प्रधानों के कार्यकाल में या आदेश जारी हुआ वह कार्यकाल समाप्त हो चुका है शिकायतकर्ता की मौत भी हो चुकी है और उन ग्राम सभाओं के प्रधान बादल भी गए हैं लेकिन जिन प्रधानों की शिकायतें की थी उनकी जांच करने के आदेश हुए थे जब वह प्रधान ही नहीं रह गए लेकिन जांच आज के प्रधानों पर प्रचलित है जो सरासर गलत है आप मेरी ग्राम सभा में जाइए वहां जाकर लोगों से बात करिए सच्चाई आपके सामने आ जाएगी अगर मैंने लूट घासोत की होती तो मैं तीन बार से प्रधान लगातार ना होता मनोज पांडे का चरित्र किसी से छुपा नहीं है भाई की लाश पर राजनीति की जिस पार्टी ने अच्छा दर्जा दिया अपने फायदे के लिए उस पार्टी को छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी के झोली में जरूर दिखाई दे रहे हैं मुझे जांच से डर नहीं लगता लेकिन ग्राम सभा का विकास भी मेरी जिम्मेदारी है जिसे मैं विधायक मनोज पांडे के कारण पूरा नहीं कर पा रहा हूं मेरा निवेदन बस इतना है लगातार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है जिसको सरकार व जिला प्रशासन संज्ञान ले और कार्यवाही करें।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन