*लोकेशन मुरादाबाद।*
*मौसेरी बहन की शादी का न्योता देने गया युवक का खून से लथपथ शव मिला।*

*10 अक्टूबर को होनी है बहन की शादी।*
*शादी की खुशियां मातम में बदली।*
*थाना कुंदरकी के गांव मौसमपुर में दूसरी मौसी के घर राहुल शादी का कार्ड देने आया था।*
*लहूलुहान शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल।*
*मृतक राहुल के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले।*
*जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल मौसा अजीत के साथ 11 बजे कार्ड देकर निकला था।*
*घटना के बाद से मौसा अजीत हुआ फरार।*
*22 वर्षीय राहुल पुत्र किशन गांव जोगीपुरा थाना बनियाठेर जनपद संभल का निवासी था।*
*राहुल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में छाया मातम।*
*मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर बारीकी से जांच कराई।*
*परिवार ने राहुल की हत्या की जताई आशंका।*
*पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।*
*तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।*
*थाना कुंदरकी क्षेत्र के बिलारी कुंरदकी बॉर्डर की घटना।*







