कौशांबी में विवाहिता की गला रेत कर हत्या करने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,

पैर में लगी गोली
– आरोपी मृतका का प्रेमी बताया जा रहा है
कौशांबी । सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नम्बर 11 कानूनगो का पुरवा कि रहने वाली अंजली देवी (30) पत्नी दिलीप पटेल बुधवार को घर पर अकेली थी। विवाहिता के सासुर मोहन पटेल व सास सुमित्रा देवी
खेत में धान कटवा रहे थे। बुधवार की शाम लगभग 6 बजे एक बाइक पर सवार लगभग तीन बदमाश घर में घुसे और एक धारदार हथियार से महिला के गले में कई वार करते हुए उसे मारकर भाग निकले। जिसमें विवाहिता की मौत हो गयी थी। इस मामले में एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने घटना के ख़ुलासा के लिए चार टीमे गठित की थी। उसी टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार एसओजी टीम पर सैनी थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मृतका के प्रेमी बलबीर सिंह पटेल को निवासी कोखराज को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सैनी कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर ने पास से गिरफ्तार किया है। सीओ सिराथू सत्येन्द्र तिवारी ने बताया पकड़ा गया आरोपी मृतका का प्रेमी है। शादी से पहले से ही उसके प्रेम सम्बन्ध थे। आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाकू, अवैध तमंचा, दो कारतूस व बाइक बरामद की गयी है। अरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।







