*लोकेशन कानपुर उत्तर प्रदेश,,*
कानपुर में करोड़ो की ठगी का मामला आया समाने
जहां पर कई पीड़ितो ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर हेवेन बिल्ड जोन कंपनी के खिलाफ आरोप लगाया है।
दरअसल कानपुर के अलग अलग क्षेत्रों में हेवेन बिल्ड जोन के नाम से एक कंपनी अलग अलग गरीब लोगों को आसान किस्तों में प्लाट देने का बहाना बताकर करीब 30 लोगों के साथ ठगी कर ली सभी पीड़ितों के अनुसार करीब दो करोड़ के आस पास की अनुमानित लागत है
पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करने के बाद पीड़ितो ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर फाजिल,साजिद, डॉ सलीम ,राजू सिंह ये सभी भू-माफिया किस्म के लोग हैं जो कि ग़रीब लोगों को अपना निशाना बनाकर उनके साथ ठगी करते हैं । पीड़ितो ने यह भी बताया अगर इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करी गयी तो सभी मिलकर रोड पर प्रदर्शन करेंगे।इन सभी लोगों के खिलाफ आपरेशन महाकाल के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।







