बहराइच-;
छोटे भाई की पत्नी ने भांजे संग मिल कर कराई थी चोरी 4 गिरफ्तार।

दरगाह थाना क्षेत्र के मंसूरगंज इलाके में स्थित एक मकान में पांच दिन पूर्व दिनदहाड़े दस लाख की चोरी की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था । पुलिस अधीक्षक ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे । जिसके बाद दरगाह पुलिस ने पांच दिन के अंदर घर की छोटी बहु उसके समेत चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए जेवर न नगदी को बरामद किया है ।मंसूरगंज इलाके में रहने वाली सलमा बेगम पत्नी नसीम अपनी देवरानी बीते दस तारीख को अपनी देवरानी शमा के साथ दोपहर को सत्तीकुआं इलाके में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी । जब वो शाम को वापस लौटी तो अलमारी व बक्सों का ताला टूटा देख सभी के होश उड़े गए । अलमारी में रखें दस लाख के जेवरात व 60 हजार नगद गायब थे । उन्होंने घटना की सूचना दरगाह पुलिस को दी जिसके बाद हड़कंप मच गया अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दरगाह पुलिस व स्वाट टीम को खुलासे के निर्देश दिए थे ।दोनों टीमें लगातार घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थी । इसी दौरान टीम को सलमा की देवरानी शमा पर कुछ शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।







