ब्रेकिंग बस्ती…………….
प्राइवेट बस से हुई बाइक सवार की जोरदार भिंड़त,एक की हुई दर्दनाक मौत।

बाइक पर सवार थे तीन युवक,बाजार करके वापस घर भैंसा पाण्डेय आ रहे थे तीनों युवक।
महादेवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार ठोकर।
बाइक पर सवार तीनों युवक हुए गंभीर रूप से घायल,इलाज के दौरान एक की हुई मौत,2 की हालत बताई जा रही है नाजुक।
आय दिन हो रहे मार्ग दुर्घटना से ग्रामीणों ने खोला दिया मोर्चा।
सड़क पर ग्रामीणों ने मोर्चा खोलकर किया जबरदस्त प्रदर्शन।
21 वर्षीय मृतक प्रदीप ने कैली मेडिकल कॉलेज में ली अंतिम सांस।
ग्रामीणों को शांत कराने में मुंडेरवा थानेदार हुए पूरी तरीके से फेल साबित।
तो मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के साथ सीओ स्वर्णिमा सिंह ने संभाला मोर्चा।
मौके पर 8 से जायदा थाने की पुलिस है मौजूद।
बस्ती जिले के
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुंडेरवा महादेवा मार्ग स्थित भैंसा पांडेय गांव के पास की घटना।







