*महोबा_
चरखारी के 142वां धार्मिक मेले का मंत्रोच्चार, हवन,पूजन के साथ हुआ शुभारंभ*

*चरखारी में 142वां ऐतिहासिक एवं धार्मिक श्री गोवर्द्धन्नाथ जी महाराज मेला वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन के साथ शुरू हो गया। इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर और नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा ने किया*।
*बतादे यह मेला रियासत काल से वर्ष 1883 में शुरू हुआ था और तब से लगातार आयोजित हो रहा है। इस वर्ष भी मेले का शुभारंभ पारंपरिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चार, पूजन और आरती के बाद किया गया। मेला शुरू होने से पहले भगवान श्री गोवर्धन्नाथ जू महाराज की विशाल प्रतिमाएं विशेष सुरक्षा के साथ सदर मंदिर से मेला मंदिर के लिए रवाना हुईं। वही मेला मंदिर पहुंचने के बाद प्रतिमाओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्थापना की गई*
उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा और उनके प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हालांकि, जिले के आला अधिकारी इस अवसर पर आरती के दौरान एसडीएम चरखारी धीरेंद्र कुमार, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी अमरजीत, डॉ. उमाशंकर तिवारी, रमनकिशोर गोस्वामी, रविंद्र पाठक, मनोज पाठक, मनोज द्विवेदी, अंशुल यादव, रविंद्र सिंह चौहान, दीपक गुरुदेव, योगेश मिश्रा, अनिल सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद स्वरूप दमेले, नीरज सोनी, सतीश श्रीवास्तव, प्रदीप पंसारी, वरिष्ठ लिपिक अय्यूब खां, संजीत कुमार, तेजप्रताप सिंह, सभासद सुरेंद्र प्रताप सिंह परमार, राम महाराज, सद्दाम हुसैन, गर्जन सिंह, यशवंत कुमार, रामसेवक, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, मुहम्मद सरफराज और मुस्तफा खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मेले के उद्घाटन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीओ चरखारी ने की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सहित भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।







