दिबियापुर में छठ महापर्व की धूम,छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दे रही व्रती महिलाएं,36 घंटे का उपवास पूर्ण

Share this post

औरैया_

 

दिबियापुर में छठ महापर्व की धूम,छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दे रही व्रती महिलाएं,36 घंटे का उपवास पूर्णदिबियापुर में छठ महापर्व की धूम,छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दे रही व्रती महिलाएं,36 घंटे का उपवास पूर्ण

औरैया जिले के दिबियापुर में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर दिबियापुर नगर पंचायत ने व्रत रखने वाली महिलाओं को सहूलियत देने के लिए पूजा स्थल पर विशेष साफ-सफाई करवाते हुए मार्ग प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है। मंगलवार सुबह को महिलाओं ने विधि विधान से व्रत की शुरुआत कर पूर्ण किया।

 

 

दिबियापुर कस्बा निवासी शिखा यादव ने बताया है कि यह पूजा बड़ी ही महत्वपूर्ण पूजा है जो कि भारत की सबसे बड़ी पूजा मानी जाती है।

 

छठ पर्व का मुख्य व्रत षष्ठी तिथि को रखा जाता है। यह पर्व चतुर्थी तिथि से आरंभ होकर सप्तमी तिथि को सुबह सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत का मुख्य व्रत सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इसका समापन होगा। मान्यता है कि छठ व्रत संतान की खुशहाली व तरक्की की कामना के साथ रखा जाता है। दिबियापुर स्थित नहर में सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में व्रत पालन करने वाली महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों में मिल कर सूर्य की उपासना की। बड़ी संख्या में दिबियापुर वासी अपने परिवार सहित भक्ति भाव में दिखे।

सूर्य उपासना का महापर्व है छठ पूजा

 

लगातार चार दिन तक चलने वाला पर्व छठ पूजा सूर्य उपासना का महापर्व है। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में व्रती महिलाएं सूर्य को साक्षी रखकर घुटने भर जल में सूर्य को अर्घ्य देती हैं। पंचमी को खरना होता है, जबकि षष्ठी तिथि को छठ पूजा पर व्रती महिलाएं व्रत रखती हैं, जो शाम को सूर्यास्त के समय भी अर्घ्य देती हैं और अगले दिन सप्तमी को सूर्योदय काल में अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन