तर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 – “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी”।

जनपद फतेहपुर _
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय फतेहपुर द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, फतेहपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में सतर्कता, ईमानदारी एवं वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित प्रताप सिंह ने सतर्कता की परिभाषा एवं उसके व्यावहारिक महत्व पर प्रकाश डाला।
वित्तीय साक्षरता समन्वयक श्री राकेश श्रीवास्तव ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन एवं आदर्शों पर प्रेरणादायक वक्तव्य देते हुए उनके समान जीवनशैली अपनाने और सतर्क नागरिक बनने का संदेश दिया।
वहीं एल.डी.एम. फतेहपुर श्री गोपाल कृष्ण जी ने विद्यार्थियों को अपने छात्र जीवन में विजिलेंस (सतर्कता) के मूल्यों को अपनाने तथा एक सफल एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सतर्कता अधिकारी श्री सिद्धार्थ मिश्रा, श्री संजय गुप्ता, श्री आशीष सविता, तथा क्षेत्रीय कार्यालय फतेहपुर के अन्य अधिकारीगण एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सतर्क, ईमानदार एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई।
यह आयोजन बैंक द्वारा समाज में “साझा जिम्मेदारी” के भाव से पारदर्शिता एवं सत्यनिष्ठा को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।







