सरदार पटेल के 150वीं जयंती पर दिया गया राष्ट्रीय एकता का संदेश

जनपद फतेहपुर _
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन आप यूनिट कार्यक्रम 31 अक्टूबर, 2025 को हमारे देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को संरक्षित और सशक्त करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन फतेहपुर में “Run for Unity” कार्यक्रम का पुलिस अधीक्षक अनूप कमार सिंह द्वारा सुबह 07.00 बजे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । जिसमें पुलिस लाइन से 2.5 km दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, अधिकारीगण एवं जनपद के प्रत्येक थानो पर अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पूर्ण उर्जा के साथ प्रतिभाग किया गया ताकि राष्ट्रीय एकता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित किया जा सके।







