*⏭️फतेहपुर पुलिस भी अलर्ट, पब्लिक के आवागमन वाली जगहों पर चला रही चेकिंग अभियान*
फतेहपुर यूपी।
देश की राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद फतेहपुर की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश पर सदर कोतवाल तारकेश्वर राय रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य सभी पब्लिक के आवागमन वाली जगहों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। पुलिस की कई टीमें जगह-जगह चेकिंग कर रही हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही हैं। इतना ही नहीं अन्य सभी थानों के प्रभारियों को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने का सख्त निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये है। आम लोगों को भी किसी तरह की असुविधा न हो पुलिस इसका भी विशेष ध्यान रख रही है।







