सिधांव में भीषण सड़क हादसा — अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर
फतेहपुर।
ललौली क्षेत्र के सिधांव गांव के पास मंगलवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।
सूचना पर ललौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।







