ब्रेकिंग बस्ती…………….
पति के दूसरी शादी करने की सूचना पर पहुंची पहली पत्नी ने किया जमकर हंगामा।

खुशी के पल और ढोल-नगाड़ों के बीच अचानक माहौल में सन्नाटा, शादी समारोह में पहुंची पुलिस।
दूसरी शादी की सूचना पर जयमाल के दौरान पहली पत्नी ने मारी एंट्री।
पढ़ाई के समय से ही दोनों 9 साल रहे थे रिलेशनशिप में, 30/03/2022 को की थी कोर्ट मैरिज।
कोर्ट मैरिज के बाद 8/12/2022 को परिवार की मौजूदगी में धूमधाम से हुई थी शादी।
पति-पत्नी के बीच कोर्ट में मामला लंबित, अभी तक नहीं हुआ है तलाक।
इसके बावजूद युवक विनय अंगद शर्मा उर्फ लवकुश कर रहा था दूसरी शादी।
पहली पत्नी रेशमा शर्मा को मिली सूचना, पहुंच गई पुलिस के साथ मौके पर।
रेशमा मूल रूप से A/14 आनंद विहार सोसायटी, गडक्खोल पटिया, अंकलेश्वर (गुजरात) की है निवासी।
जबकि विनय अंगद शर्मा वाल्टरगंज गणेशपुर, बस्ती (उ.प्र.) तथा अंकलेश्वर (गुजरात) में है रहता।
17/11/25 को पिरैला गांव, थाना पैकोलिया में बिना तलाक दूसरी शादी करने जा रहा था दूल्हा।
दूसरी शादी कर रहे दूल्हे को पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ले गई अपने साथ।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव का है पूरा मामला।







