वन्यजीव हमले में 10 माह की सुनीता की मौत: डीएम पहुंचे घर, परिवार को दिया भरोसा—

“प्रशासन हर कदम पर साथ है”
बहराइच।
श्रावस्ती रेंज के ग्राम पंचायत खोरिया शफीक में 28 नवंबर की रात हुए वन्यजीव हमले में 10 माह की मासूम सुनीता की मौत के बाद जिले में शोक की लहर है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी स्वंय पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और बच्ची की मां, नाना, मामा सहित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
डीएम ने कहा कि शासन और जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं से प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा अनुमन्य हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन पर डीएम ने ली जानकारी
स्थान पर मौजूद एसडीओ भिनगा वेद प्रकाश, वन क्षेत्राधिकारी भिनगा नंद किशोर यादव तथा वन क्षेत्राधिकारी श्रावस्ती (पयागपुर) विनोद कुमार नायक ने डीएम को घटना और अब तक की कार्यवाही की जानकारी दी।
एसडीओ ने बताया कि—
4 टीमें दिन-रात प्रभावित क्षेत्र में गश्ती कर रही हैं
2 ड्रोन कैमरों से हिंसक वन्यजीव की खोज जारी
घटना स्थल से मिले स्कैट सैम्पल बरेली और देहरादून की लैब में जांच हेतु भेजे गए
ग्रामीणों की मांगें और डीएम के निर्देश
ग्रामवासियों ने डीएम के सामने ग्राम सभा के तालाब की सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था तथा अन्नपूर्णा भवन के पास सीमेंट बेंच लगाने की मांग रखी।
डीएम त्रिपाठी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।







