पुलिस की बड़ी कामयाबी: 20 लाख के 83 मोबाइल बरामद, एसपी ने फोन लौटाए—पुलिस टीम सम्मानित

Share this post

कौशाम्बी

 

पुलिस की बड़ी कामयाबी: 20 लाख के 83 मोबाइल बरामद, एसपी ने फोन लौटाए—पुलिस टीम सम्मानितपुलिस की बड़ी कामयाबी: 20 लाख के 83 मोबाइल बरामद, एसपी ने फोन लौटाए—पुलिस टीम सम्मानित

 

कौशाम्बी जनपद पुलिस ने सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से चोरी, स्नेचिंग व खोए हुए 83 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। सोमवार को मंझनपुर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी और पीड़ितों को उनके फोन सुपुर्द किए। मोबाइल वापस पाकर लोग visibly खुश नजर आए।

 

एसपी ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल की सहायता से पूरे देश में कहीं भी मौजूद खोया या चोरी हुआ मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है। थानों की तकनीकी टीमों ने सर्विलांस, सीसीटीएनएस डेटा और मेनुअल इनपुट के जरिए विस्तृत विश्लेषण कर मोबाइलों को रिकवर किया।

 

मोबाइल बरामद करने में बेहतर प्रदर्शन के लिए सराय अकिल (16 मोबाइल), कड़ा धाम (11 मोबाइल) और कोखराज (11 मोबाइल) थानों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। इन थानों के पुलिसकर्मियों को एसपी राजेश कुमार ने 5-5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

 

जनपद के मंझनपुर, करारी, सैनी, कोखराज, सराय अकिल सहित विभिन्न थानों से कुल 83 मोबाइल रिकवर किए गए। एसपी ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस तकनीक आधारित जांच को प्राथमिकता दे रही है और हर शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जा रही है।

 

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन