एसडीएम ने दो धान क्रय केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण कमियों पर जताई नाराजगी , लगाई फटकार।

Share this post

सोनभद्र

 

एसडीएम ने दो धान क्रय केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण कमियों पर जताई नाराजगी , लगाई फटकार।

एसडीएम ने दो धान क्रय केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण कमियों पर जताई नाराजगी , लगाई फटकार।

सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील क्षेत्र के कृषि मंडी समिति स्थित पीसीएफ और एससीएफ के धान क्रय केंद्र का गुरुवार को एसडीएम निखिल यादव ने शिकायत मिलने के बाद औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर , रखरखाव किसानों के लिए बैठने पानी आदि की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। धान क्रय केंद्र प्रभारी से धान क्रय केंद्र कम होने पर जबाव तलब किया । सरकार द्वारा ग्रेड कामन धान 2369 रुपए प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए 2389 रुपए प्रति कुंटल निर्धारित किया है। यह खरीदी 28 फरवरी 2026 तक चलेगी

 

बता दें _वही एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि पहले कॉमन धान की ही खरीद करना है फिर कॉमन धान खरीदी लक्ष्य पूरा होने पर हाइब्रिड की खरीदी की जाएगी। मंडी समिति स्थित दो धान क्रय केदो का निरीक्षण किया गया है जहां एक पीएससी के क्रय केंद्र पर 12 कुंतल धान खरीदी हुई है,वहीं दूसरे केंद्र पर 70 कुंतल धान क्रय किया गया है। मशीन की खराबी सहित अन्य समस्याओं को लेकर धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है लेकिन निर्धारित समय के अंतराल लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा । ग्रेड कामन धान 2369 रुपए प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए 2389 रुपए प्रति कुंटल निर्धारित है।

दुद्धी में एक नवंबर से धान क्रय केंद्र शुरू हुई है जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी क्षेत्र के किसान अधिक से अधिक धान की बिक्री सरकारी क्रय केंद्रों पर करे यदि कोई असुविधा हो तो सीधा संपर्क करे। दूसरे प्रांतों में धान बेचने का मामला संज्ञान में है इसके लिए प्रवर्तन दल को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे बार्डर एरिया में चेकिंग कर ऐसे लोगों पर कारवाही करे जो इस कार्यों में लिप्त है।

 

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन