आगरा_ब्रेकिंग…
फर्जी वेबसाइट व ईमेल आईडी बनाकर निवेशकों को लालच देकर धोखाधड़ी करने बाले गिरोह का किया पर्दाफाश

साइबर क्राइम पुलिस टीम ने गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट् बनाकर पैसे कराते थे इन्वेस्ट
फर्जी दस्तावेज बनाकर कंपनी में की 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
साइबर क्राइम टीम ने तत्काल कारवाही करते हुए अलीगढ़ निवासी अजय उर्फ टीपू को किया गिरफ्तार
दर्जनों पीड़ित महिलाएं पहुंची सायबर थाने ,
एक पीड़ित महिला कर चुकी है सुसाइड ,
होटलों में सेमिनार कर लोगो को बुलाकर इन्वेस्ट और विदेश घूमाने का देते थे लालच,
आगरा के लगभग 1500 लोगो को चैन सिस्टम से जोड़ा
लोगो को 1लाख रुपये लगाने पर देते थे 7 लाख रुपये देने का लालच
नरेंद्र ,शुभम ,गोपाल, विनय, विनोद, सचिन पुलिस की गिरफ्त से दूर,।







