*लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बना शोपीस!लटके ताले*

Share this post

बदायूं ब्रेकिंग:

 

*लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बना शोपीस!लटके ताले*

*लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बना शोपीस!लटके ताले*

ग्रामीणों का आरोप पंचायत घर पऱ लगे रहते ताले आवश्यक कार्य पर भी समय भी नहीं खुलता पंचायत घर

 

गांव में लगे सरकारी हैडपंप पड़े है खराब,

 

बार बार शिकायत के बाबजूद भी ग्राम प्रधान पर ठीक न कराने का आरोप

 

 

 

गांव में सफाई न होने के कारण पनप रही गंदगी!कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर है ग्रामवासी व राहगीर

 

गलियों में फैली गंदगी नाले,नालियों में कीचड़ से पनप रहे हैं जानलेवा मच्छर! जिसकी बजह से गाँव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा

 

ग्राम प्रधान के मनमाने रवैया के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश

 

जिम्मेदारों पर मनमानी और दबंगई के लगे गंभीर आरोप

 

शिकायत के बाबजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही!

 

स्वच्छता अभियान को लगातार पलीता लगा रहे जिम्मेदार!काम काज केवल कागजों तक सीमित!उच्च अधिकारियों को किया जा रहा है गुमराह

 

R.R.C (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) पर लगाए जा रहे उपले

 

खबर संबंधित वीडियो फोटू सोशल मीडिया पर वायरल

 

पूरा मामला इस्लामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बझेड़ा का है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन