🚨 बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ | कौशांबी 🚨
नहर में बोरे के अंदर मिला युवक का शव, 200 मीटर दूर खड़ी मिली बाइक, इलाके में सनसनी

कौशांबी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कनैली कस्बा से बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली नहर में एक युवक का शव बोरे के अंदर बंद मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मवई ने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने मौके पर देखा कि नहर में बोरे के अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। हैरान करने वाली बात यह रही कि शव से करीब 200 मीटर आगे नहर में एक प्लैटिना मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया।
शव की तलाशी के दौरान मृतक की जेब से मिले पर्स में मौजूद पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम कूरा बसुहार, थाना सराय अकिल, जनपद कौशांबी के रूप में हुई।
प्रारंभिक जांच में मृतक के पिता धर्मपाल ने बताया कि बीती रात सुरेंद्र का अपने बड़े भाई राजेंद्र से विवाद और मारपीट हुई थी, जिसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर घर से निकल गया था। इसके बाद उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
👉 इलाके में दहशत का माहौल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस की जांच जारी।
बाइट अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कौशाम्बी







