थाना सराय अकिल क्षेत्र में बोरे में मिले शव के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।

Share this post

लोकेशन कौशाम्बी

कौशाम्बी से इस वक्त की बड़ी खबर।

 

थाना सराय अकिल क्षेत्र में बोरे में मिले शव के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।थाना सराय अकिल क्षेत्र में बोरे में मिले शव के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।

 

इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

 

वीओ —

मामला थाना सराय अकिल क्षेत्र का है। 14 दिसंबर 2025 की सुबह ग्राम प्रधान मवई ने सूचना दी थी कि कनैली से बारा ब्लॉक जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव से करीब 200 मीटर आगे नहर में खड़ी मोटरसाइकिल भी बरामद की।

 

फोरेंसिक जांच और तलाशी के बाद मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (34 वर्ष) पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम ककरहाइ, थाना सराय अकिल के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 

वीओ —

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार सिंह ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और त्वरित खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

 

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक सुरेंद्र और उसके साले गुड्डू के बीच बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ना को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई।

 

वीओ (गिरफ्तारी) —

पुलिस ने 15 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी हैं—

1️⃣ गुड्डू पुत्र मौला

2️⃣ विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला

3️⃣ महेश पुत्र सूरजदीन

 

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 13 दिसंबर को सुरेंद्र को बगिया में बुलाकर डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई और शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया।

(बरामदगी) —

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त दो बांस के डंडे बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के त्वरित और सफल अनावरण पर एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार सिंह ने सराय अकिल पुलिस टीम को ₹25,000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों में मचा हड़कंप।

 

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन