बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हमीरपुर में प्रदर्शन……..

हमीरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर हमीरपुर में हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
V/O :- यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप के पास का है, जहां हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं। प्रदर्शन के दौरान हिंदू युवक दीपू को जिंदा जलाकर की गई कथित निर्मम हत्या का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश जताया। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मांग की कि वहां फंसे हिंदुओं को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और प्रधानमंत्री सलाहकार का पुतला जलाया गया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।







