लोकेशन रायबरेली
दबंग को नहीं रहा खाकी का खौफ खुलेआम दबंगई चरम सीमा पर
रायबरेली दबंग को नहीं रहा खाकी का खौफ खुलेआम दबंगई चरम सीमा पर युवक की बेरहमी से की गई पिटाई युवक की हालत गंभीर स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालोंन से जिला अस्पताल किया गया रेफर नियाज अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी किठवाँ शादी समारोह में सम्मिलित होने भवानीपुर गया था जहां पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर नफीस पुत्र मोहम्मद जमा मोहम्मद रूशद पुत्र बदरू जमा अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को जमकर पीटा पीड़ित की हालत गंभीर स्थानी लोगों की मदद से पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल किया गया रेफर पीड़ित ने बताया कि थाने पर लिखित तहरीर देने के बावजूद दबंग की ना तो कोई गिरफ्तारी हुई है और ना ही कोई कार्यवाही पीड़ित का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार दबंग के आगे पुलिस नतमस्तक जरूर दिखाई दे रही है फिलहाल अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर संबंधित थाने की पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी।







