लोकेशन..मऊ रानीपुर (झांसी)
घर में चल रही थी शादी की खुशी, तभी अचानक लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक।
खबर झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से है। जहां परिवार के लोग घर में शादी की खुशी मना रहे थे। तभी अचानक घर में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। वही मौके पर पहुंचे लोगो और पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढीमलोनी के जसोदा माता मंदिर के पास रहने वाले बाबूलाल कुशवाहा पुत्र कालीचरण के घर में लड़के की शादी थी। और घर के सभी लोग दूसरे मकान में थे। जहां शादी की खुशी पर घर के सभी लोग मंदिर गए हुए थे। तभी मकान में अचानक आग लगने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। और आग बुझाने में जुट गए। वही आग की चपेट में लगभग पांच लाख का सामान जलकर खाक हो गया।। घटना की सूचना 112 पुलिस और तहसील प्रशासन को भी दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच ने जुट गई। वही पीड़ित परिवार ने आग को जान बूझकर लगाने का आरोप लगाया
है।







