अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल की सीट बचा लें तो बड़ी बात होगी- साध्वी।
फतेहपुर में आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने खेलो इंडिया के तहत फतेहपुर में बन रहे स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास किया, इस दौरान साध्वी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खेलकूद में युवाओं को लगातार आगे बढ़ने का काम कर रही है, और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसी का नतीजा है कि युवाओं का वोट काफी संख्या में बीजेपी को मिलेगा, वादा करके मुकरना किसी से सीखना है तो केजरीवाल से सीखे, यूपी में सत्ता की वापसी की राह देख रही समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए साध्वी ने कहा कि अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल की सीट बचा लें तो बड़ी बात होगी।







