मकान पर पड़ी खपरैल गिरने से चार लोग घायल

Share this post

लोकेशन ,,,,पीलीभीत

पीलीभीत मे मकान पर पड़ी खपरैल गिरने से चार लोग घायल

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव खांग सराय में एक मकान पर पड़ी खपरैल की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिसकी चपेट में आकर दो महिलाओं समेत 4 बच्चे घायल हो गए घटना सुबह 7 बजे की है जब घर की महिलाएं सुबह उठकर चाय नाश्ता बना रही थी और बच्चे घर में सो रहे थे कि तभी अचानक मकान की छत जो खपरैल की पड़ी हुई थी अचानक गिर गई जिसकी चपेट में आकर घर में मौजूद सभी लोग घायल हो गए जिनको आनन-फानन में आसपास के मोहल्ले वासियों ने अपनी अपनी गाड़ियों में लादा और फौरन जिला अस्पताल पहुंच गए जहां पर इनका इलाज चल रहा है फिलहाल गनीमत यह रही कि किसी तरीके की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई मौके पर सीएमओ आलोक कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम इनका इलाज कर रही है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन