जनपद फतेहपुर

छोटे बच्चों ने मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में बढ़ाया जनपद फतेहपुर का नाम-????????
कानपुर में आयोजित दूसरे राज्य स्तरीय कुबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में फतेहपुर की श्रद्धा पाण्डेय और प्रकृति दीक्षित ने काता और कुमिते में रजत पदक जीतकर जनपद का गौरव बढ़ाया। अनुष्का, श्रद्धा व हर्षित ने भी मेडल प्राप्त किये,आज जनपद की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी ने बच्चों को शुभाषीश प्रदान कर सम्मानित किया।साध्वी जी ने कोच वीरन को बधाई दी और बच्चो को और आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।







