संडीला हरदोई के
सी एच सी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस। संडीला हरदोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों, गर्भवती महिलाओं सहित क्षेत्र की 15 से 49 वर्ष की अन्य महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित जानकारियां दी गई तथा उनके खून की जांच की गई । इस मौके पर मासिक धर्म के समय उपयोग करने के लिए पैड का वितरण किया गया। एच सी एल फाउंडेशन के दिव्यांश ने माहवारी के समय पैड का इस्तेमाल , उचित निस्तारण ,उचित खानपान तथा माहवारी से जुड़ी भ्रांतियां व मिथक के बारे में जानकारी दी । डॉक्टर सरोज ने माहवारी क्या है? और क्यों होती है ?इस विषय पर अपने विचार रखें । इस मौके पर 67 लाभार्थियों के खून की जांच की गई ,85 को परामर्श दिया गया तथा 96 लाभार्थियों को पैड वितरित किए गए । इस कार्यक्रम में स्टाफ नर्स नैंसी मिश्रा, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सरोज शर्मा, अर्श काउंसलर सत्या शर्मा ,बीपीएम आशीष सहित एएनएम ,संगिनी, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थिति रही ।







