लोकेशन.. उन्नाव 
उन्नाव में डिप्थीरिया से 3 बच्चों की मौत हो चुकी है ,अब तक कुल 15 मामले आए इस बीमारी से लोगों को बुखार के साथ गले में सूजन और खरास हो रही है l
ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव से है
जहा डिप्थीरिया नामक बीमारी के प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल छा गया है।
अब तक 15 मामले डिप्थीरिया के अलग अलग क्षेत्रो से आ चुके हैं। डिप्थीरिया से तीन बच्चों की मौत भी हो चुकी है।
उन्नाव में सबसे ज्यादा डिप्थीरिया के मरीज नवाबगंज, हसनगंज और असोहा सीएचसी क्षेत्र के गावो से आए हैं ।
अब तक सात गांवो में डिप्थीरिया के मामले सामने आ चुके हैं। उन्नाव में डिप्थीरिया से लोगों में दहशत है। नवाबगंज और असोहा ब्लॉक के तीन गांवों में डिप्थीरिया (गला घोटूं) बीमारी से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक ही परिवार में मृतका के भाई बहन सहित छह बच्चे संक्रमित भी हुए है।
जिनका ईलाज भी चल रहा है।







